Happy Birthday Gemini Ganesan: साउथ एक्टर और बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखे के पिता जेमिनी गणेशन (gemini ganesan) का आज जन्मदिन हैं। वो भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी एक्टिंग व रोमांटिंक फिल्मों की वजह से आज भी उनको याद किया जाता हैं। वो फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक थे। यही वजह हैं कि उन्हें रोमांस किंग के नाम से जाना जाता था। ऐसा कहा जाता हैं कि जेमिनी एक नहीं बल्कि चार-चार महिलाओं से संबंध रहे हैं।


इनका जन्म 17 नवंबर 1920 को तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में हुआ था और उनका निधन 22 मार्च, 2005 को चेन्नई में हुआ था। Gemini Ganesan ने अपने करियर की शुरूआत बतौर प्रोफेसर की थी। इसके बाद 1947 में बतौर जेमिनी स्टूडियो में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव काम करने लगे। जहाँ इनका नाम जेमिनी पड़ गया।

जेमिनी गणेशन का असली नाम (gemini ganesan real name) शिवाजी गणेशन हैं। इन्होने अपने जीवन में 200 से भी अधिक फिल्में की थी।
तमिल सिनेमा में एक्टर को 'कादल मन्नान' यानी इन्हें रोमांस का बादशाह कहकर पुकारा जाता था। इन्होने हिंदी, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ में फिल्में की थी। ,,

बताया जाता हैं कि ये काफी रोमांटिक प्रवृत्ति के थे। और यही वजह हैं कि इन्होने एक नहीं बल्कि चार शादियां की थी. उनके चार महिलाओं से संबंध रहे थे और बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा उनकी बेटी हैं, जिनका पूरा नाम भानूरेखा गणेशन हैं।रेखा के पिता (gemini ganesan Wives) ने पहली शादी पुष्पावल्ली से की थी। जिनकी संतान रेखा हैं.
इनकी एक और संतान हैं, जिनका नाम राधा हैं।


इन्होने इसके बाद तीन और शादिया की थी। जिनसे इनके बच्चे भी हैं। पत्नी अलामेलु से चार बेटिया हैं. एक्ट्रेस सावित्री से एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और एक बेटा जिसका नाम सतीश कुमार हैं।