Pakistani Influencer Shayan Ali : पाकिस्तानी पॉपुलर इंफ्ल्युएंसर शायन अली ने अपनाया हिंदू धर्म, कृष्ण रंग में रंगे
Tags:

Pakistani Influencer Shayan Ali : पाकिस्तान सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर शायद अली ने हिंदू धर्म को अपनाने की घोषणा की हैं। उन्होने बताया कि संकट के समय भगवान कृष्ण ने उनको संभाला था। शायन अली ने एक दिन पहले ट्विटर पर कहा कि पिछले 2 साल से अपने पूर्वजों की संस्कृति और जीवन शैली को देखने के बाद आज मैं अधिकारिक तौर पर घर वापसी की घोषणा कर रहा हूँ। शायन अली ने उनको कभी हार नहीं मानने के लिए लगातार प्ररेति करने के लिए इस्कॉन को धन्यवाद दिया हैं। इस साल मई में शायन अली ने उम हालातों के बारे में बात की थी, जिसके कारण उन्हें पाकिस्तान से भागना पड़ा था। उन्होने कहा कि जब वो कश्मीर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएससआई के एक पीआर संगीत वीडियो को करने से मना कर दिए थे। तब कैसे उन पर एक यहूदी एजेंट व भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का मेंबर होने का आरोप लगाया गया था।
कौन हैं Pakistani Influencer Shayan Ali-
शायन अली (Shayan Ali) ने कहा कि 2019 में पाकिस्तानी एजेंसियों की यातना के कारण मुझे पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था। उस वक्त मैं डिप्रेसन में चला गया था। और हार मानने वाला था लेकिन तब कृष्ण ने मेरा हाथ थाम लिया व इसके बदले कुछ वापस देने और अपने पूर्वजों को गौरवान्वित करने का समय आ गया हैं।
शायन अली ने ट्विटर पर कहा कि- मैं बहुत जल्द अपनी मातृभूमि इंडिया का दौरा करूंगा। जहाँ मेरे दादा-दादी व मेरे सभी पूर्वज पैदा हुए थे। और खुद को अपनी मिट्टी व लोगों में विलीन कर दूंगा क्योकि अंत में घर तो घर होता हैं।
शायन अली ने कहा कि- एक सनातनी होने के नाते मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं किसी भी अन्य धर्म के प्रति घृणा का हिस्सेदार नहीं बूनंगा। मैं आपकी मान्यताओं का सम्मान करता हूँ। और मैं चाहतूँ हू कि आप मेरे विश्वासों का सम्मान करे क्योकि मेरी गीता मुझे हर व्यक्ति का सम्मान करना सिखाती है फिर वो चाहे कोई भी धर्म हो।
शायद अली ने कहा कि-इस खास दिन पर मैं उन सभी से भी माफी मांगना चाहता हूँ जिन्हें मैने अपने पूरे जीवन में जानबूझकर या अनजाने में चोट पहुंचाई हैं क्योकि मैं लोगों को चोट पहुंचाकर अपने जीवन की इस खूबसूरत यात्रा की शुरूआत नहीं करना चाहता हूँ।
आज मुझे अपने घर वापसी पर बहुत गर्व हैं।