Bigg Boss 13 की ये कंटेस्टेन्ट फंस चुकी हैं, जाली सर्टिफिकेट बनाने के मामले में, आज हैं इनका बर्थ-डे

Mahira Sharma Birthday: आज माहिरा शर्मा का जन्मदिन हैं। आज माहिरा (Mahira Sharma Age) अपना 25वॉ जन्मदिन मना रही हैं। ये बिग बॉस (Bigg Boss) के उस सीजन का हिस्सा रही हैं। जिसको शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने ना देखा हो। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) ये वो सीजन था। जिसकी चर्चा जबतक बिग बॉस शो चलता रहेगा। या ऐसा कहे कि जब-जब बिग बॉस के हिट सीजन की बात की जाएगी। तो इस सीजन का नाम सबसे पहले आएगा। इस सीजन में शुरूआत में भले ही माहिरा शर्मा को उनकी आवाज की वजह से ट्रोल किया गया हो। लेकिन जैसे-जैसे व्यक्त बितता गया। माहिरा शर्मा ने एक चीज प्रूव कर दिया कि वो एक ऐसी लड़की हैं। जिसके साथ वो रहती हैं फिर शुरूआत से लेकर अंत तक वो उसके साथ रहती हैं। जैसे कि पारस छाबड़ा ये इनके साथ इस शो में शुरू से लेकर अंत तक रही। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला इनके साथ शुरूआती दिनो में भले ही इनकी लड़ाई हुई हो लेकिन बाद में माहिरा इनकी दोस्त बनी तो अंत तक इनके साथ रही।
बिग बॉस के बाद भी माहिरा शर्मा अपने ग्लैमरस लुक व म्यूजिक वीडियोज के अलावा पारस छाबड़ा से अपनी दोस्ती की वजह से काफी चर्चा का विषय रह चुकी हैं। माहिरा शर्मा का जन्म 25 नवंबर 1997 (Mahira Sharma Birthday) को हुआ था।
माहिरा व पारस छाबड़ा का रिश्ता हमेशा से सुर्खियों में बना रहता हैं। इन दोनो की जोड़ी बिग बॉस 13 में बनी थी। और अभी तक बाहर भी ये दोनो साथ में हैं। इन्होने एक साथ कई सारे म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया हैं।
माहिरा एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंस चुकी हैं। इनपर जाली सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगा था। एक्ट्रेस पर दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइटर्स की कमेटी ने नकली सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की गई थी।
माहिरा शर्मा हमेशा अपने ग्लैमरस फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।
माहिरा शर्मा की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोईंग हैं। इंस्टाग्राम पर माहिरा शर्मा के 5.7 मिलियन यूजर फॉलो करते हैं।