Malaika Arora की इन तस्वीरो को देखने के बाद फैंस के छूटे पसीने
Malaika Arora's Latest Pic
Malaika Arora ने एक बार फिर अपनी हॉट व सिजलिंग अदाओ से फैंस के छूड़ाए पसीने, उनकी इन तस्वीरो को देख फैंस ने कहा- हॉय गर्मी
मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ब्लैक कलर के स्लिट ड्रेस में शेयर की हॉट तस्वीरे, इन तस्वीरो को और भी ज्यादा हॉट बनाया इस ड्रेस के डीप नेक ने
मलाइका ने अपने इस लुक को कम्पलिट करने के लिए गले में सिंपल-सा नेकलेस के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाया हुआ था। इनके इस लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बनाया हैं इनके आँखो के मेकअप ने, इन तस्वीरो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन और स्टाइल ये कई बार साबित कर चुकी हैं कि वह 48 की साल की एज में भी कितनी हॉट व बोल्ड लगती हैं।
नई तस्वीर में मलाइका ने क्रॉप्ड पिंक शर्ट में नजर आईं. उन्होंने इसे एक खूबसूरत हाई-वेस्ट पिंक स्कर्ट के साथ पेयर पहना हुआ था। उनकी इस ड्रेस में मैचिंग बटन लगे हुए थे।
इसके साथ ही मलाइका ने इन तस्वीरो में मैंचिग सैंडल भी कैरी किया हुआ था। तथा लम्बे बालो में वो बहुत-ही ज्यादा हसीन लग रही थी। उन्होने अपनी इस तस्वीरे को शेयर करते हुए लिखा- FRIYAYYYYYYYYY…….. उनकी ये तस्वीरे भी फैंस को बहुत-ही ज्यादा पंसद आयी।