सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही Malvika Sharma दिखने में हैं , बेहद ही खुबसूरत, देखे तस्वीरे
मालविका शर्मा का नाम जबसे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म से जुड़ा हैं। तबसे वो सुर्खियों का हिस्सा बन गयी हैं। आपको बता दे कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईंद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आयेगी। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं क्योकि इस फिल्म से हालहि में आयुष शर्मा व जहीर इकबाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं। उनकी जगह सिद्धार्थ निगम व जस्सी गिल को फिल्म में शामिल किया गया हैं।
मालविका शर्मा (Malvika Sharma) भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। ये तेलुगु फिल्मो में अभिनय करती हैं। इनका जन्म बाम्बे में हुआ था। इन्होने अपने करियार की शुरूआत टॉलीवुड के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म नेला टीकेट से किया था। उनकी ये तस्वीर टॉलीवुड के हीरो Ram Pothineni के साथ हैं।
मालविका शर्मा दिखने में बहुत ही ज्यादा क्यूट व खूबसूरत हैं। आप इसका अंदाजा उनकी इन तस्वीरो से लगा सकते हैं। अब वो साउथ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।
मालविका का नाम जबसे सलमान खान की फिल्म कभी ईंद कभी दिवाली से जुड़ा हैं,तबसे वो सोशल मीडिया पर सुर्खियो का हिस्सा बनी हुई हैं।