Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स का खिताब निकारागुआ की शैनिस पलासियो ने जीता हैं। शैनिस मिस निकारागुआ भी रह चुकी हैं। 90 देशों के केंटेस्टेंट्स के बीच हुए इस कठिन कंपीटिशन जीतने के बाद ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना, वह 72वीं मिस यूनिवर्स बनी हैं। फाइनल राउंड में इनका मुकाबला मिस थाईलैंड व मिस ऑस्ट्रेलिया से था। मिस यूनिवर्स 2022 आरबोनी गेब्रियल ने अपनी उत्तराधिकारी को क्राउन पहनाया। भारत की श्वेता शारदा टॉप 10 राउंड से ही बाहर कर दिया गया था।


जैसे ही मिस यूनिवर्स कृ2023 का अनाउंसमेंट हुआ, वैसे ही शैनिस पलासियो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह ऐतिहासिक ताजपोशी के पल को सामने होता देख हो पड़ी, अन्य दोनों रनरअप का हाल भी कुछ ऐसा ही था।


मिस ऑस्ट्रेलिया मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप व मिस थाईलैंड एन्टोनिया पोर्सिल्ड पहली रनर-अप रही। दोनों ने फाइनल राउंड में पूछे गए सवालों का उचित व सही जवाब दिया।


मिस यूनिवर्स 2023 के लिए फाइनल सवाल था यदि आप एक साल तक किसी अन्य महिला के स्थान पर रह सकें तो आप किसे चुनेंगे व क्यों? मिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह अपनी माँ की तरह बनना चाहती हैं।


तो वहीं मिस थाईलैंड ने अपने जवाब में मलाला यूसुफजई का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष व उपलब्धियाँ उन्हें बहुत इंस्पायर करती हैं। शैनिस पलासियो का जवाब सबसे अलग व अप्रत्याशित था। उन्होंने मैरी वोल्स्टनक्राफ्ट के नाम का जिक्र किया। उन्हें महिला अधिकार कार्यकर्ता व नारीवाद की जननी के रूप में जाना जाता हैं।