Morbi Bridge Collapse : मोरबी में कल शाम हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद वहाँ पर लगातागर राहत कार्य किया जा रहा हैं। गुजरात के सीएम भूपेश बघेल ने घटना स्थल का दौरा किया और पीएम तथा सीएम द्वारा दुर्घटना में घायल व मृत लोगो के लिए मुआवजा की घोषणा की गयी हैं। पीएम मोदी का गुजरात में रोड़ शो था। जो इस दुर्घटना के बाद कैंसिल कर दिया गया था।


तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कहा कि, गुजरात में दिल दहला (Morbi Bridge Collapse) देने वाली घटना हुई है। इस घटना में बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई हैं। इस हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता लेकिन पूरे देश की भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने लोगों को आहत और दुखी कर दिया है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत की आत्मा को शांति मिले।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 1 नवंबर को मोरबी, गुजरात का दौरा करेंगे। तो आज वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) सोमवार को गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए और वहाँ पर मोरबी में हुई घटना पर दुख व्यक्त किया हैं। पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि मेरा मन करुणा से भरा हुआ है।


मोरबी की घटना के बाद पुल के रख-रखाव करने वाले एजेंसियों के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और 114 (अपराध होने पर उपस्थित होने वाले) के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।


एनडीआरएफ के कमांडर ने बताया कि ,पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है। झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। 132 शवों को निकाला गया है। तो वहीं कल वहां के लोगों और प्रशासन ने 170 से ज्यादा लोगो को बचाया गया हैं। 2 लोगों के लापता होने की सूचना है। NDRF की 5 टीमों को तैनात किया गया है। 2 लापता लोगों के मिल जाने के बाद संभवतः सर्च आपरेशन बंद किया जाएगा।