Munawar Faruqui की स्मार्टनेस देख आप भी हो जाएगे उनके फैन, देखे तस्वीरे
Munawar Faruqui
Munawar Faruqui जो कि Lock Upp Season 1 के विनर रह चुके हैं। वो पहले से ही अपनी स्टैंडर्ड कॉमेडी से लोगो को अपना फैन बना चुके थे।लेकिन कही ना कही इसी के वजह से वो कई बार विवादो का भी हिस्सा रह चुके हैं। एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके शो कैंसिल होने की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हो गये थे। और उन्होने स्टैंडर्ड कॉमेडी छोड़ने तक की बात बोल दी थी। लेकिन Lock Upp के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं।
Munawar Faruqui ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे शेयर की जिसमें वो ब्राउन कलर के ब्रेजर व ब्लैक कलर के हाईनेक में लग रहे हैं, बेहद ही स्मार्ट, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही हो गयी वारयल
उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस ने कर दी कमेंट की बौछार, उन्होने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- In sab ko lagun me ab zaher jaisa
kala ne meri barpa hai kaher aisa