Bageshwar Dham : बागेश्वर बाबा के मार्ग में 15 किमी तक मुस्लिमों ने बरसायें फूल, जोरदार स्वागत देखे
Tags:

Bageshwar Dham : बागेश्वर बाबा को कौन नहीं जानता हैं, उनकी प्रसिद्धी इस समय देश-विदेश हर तरफ फैली हुई हैं। वो देश के कोने-कोने जाकर हनुमंत कथा करते हैं। इस समय उनकी ये कथा मंत्री हरदीप सिंह डंग करा रहे हैं। उनकी कथा से पहले एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। कशल यात्रा के दौरान हजारों की तदाद में महिलाऐें सिर पर कलश लेकर निकली थी। जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगो ने फूल बरसाए
प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शुरू हुई हैं. उनके हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड सीतामऊ में बनाया गया था। जब उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा तो उनके स्वागत में लिए हजारो की संख्या में लोग वहाँ पहुँचे। सीतामऊ से आयोजन स्थल खेजड़ीया तक उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन बिहार, गुजरात में हो चुका हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सागर के सुरखी में आयोजित की गई थी। इस आयोजन में पंडित धीरेंद्र ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाया था। बता दे कि केरल से आई एक महिला की अर्जी लग गई थी। पंडित धीरेंद्र ने मंच से उस महिला से पूछ लिया कि क्या द केरला स्टोरी सही हैं या गलत इस पर महिला ने जवाब दिया कि कुछ घटनाएं सत्य हैं व कुछ को यूं ही दिखाया गया हैं।
महिला ने कहा कि केरल में कथा नहीं होती हैं इसलिए मैं यहाँ आई हूँ। इस महिला से बातचीत के पहले भी पंडित धीरेंद्र ने द केरल स्टोरी का समर्थन किया था।
बागेश्वर बाबा के स्वागत में हर कोई फूलो की वर्षा करते हुए नजर आया। और उनका जोरदार स्वागत किया गया। बागेश्वर बाबा ने केरल स्टोरी को सत्य पर आधारित घटना बताते हुए कहा कि जब हम हिंदुओं को ये नहीं बताएंगे कि हिंदू क्या हैं, जबतक हम उसे सनातन की शिक्षा नहीं देंगे, जब तक जागेंगे नहीं ये घटनाएं होती रहेंगी और इस पर फिल्में बनती रहेंगी।
कलश यात्रा में मालवा मेवाड़ के प्रसिद्ध संत कृष्णानंद जी महाराज भी शामिल हुए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 8 जून को दिव्य दरवार का आयोजन किया। इस दिव्य दरवार में अनगिनत लोग शामिल हुए। यहाँ आने से पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तराखंड में बद्री विशाल के दर्शन किए थे।