काली माँ का ऐसा मंदिर जहाँ चाइनीज करते हैं पूजा, प्रसाद में चढ़ता नूडल्स
Chines Kali Temple: काली माँ के बहुत-से मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं,नवरात्रो में माता के भक्तो की लम्बी-लम्बी कतारे लगती हैं माँ के दर्शन के लिए, माँ अपने भक्तो को कभी निराश नहीं करती हैं। ऐसा कहा जाता हैं माता ने भक्तो के लिए अपना ये रूप लिया था। और माँ अपने भक्तो पर बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाती हैं। लेकिन एक ऐसा भी मंदिर हैं,जहाँ चाइनीज पूजा करते हैं। जानिए कहाँं पर बना हैं ये मंदिर
नवरात्रो का पावन महिना चल रहा हैं और माँ अपने भक्तो के घरो में 9 दिनो के लिए आयी हुई हैं। इन नौ दिनो में भक्त माँ की बड़ी ही श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं और माँ के लिए तरह-तरह के पकवान बनाकर उन्हें चढ़ाते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि चाइनीज काली माता के नाम से कोलकाता में एक ऐसा मंदिर हैं। जहाँ की देख-रेख चीनी समुदाय के लोग करते हैं। कोलकाता के टेंगरा में मौजूद चाइनीज काली बाड़ी को चाइनाटाउन ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता हैं।
चाइनीज काली मंदिर का इतिहास: बताया जाता हैं कि एक बार माँ काली की पूजा के लिए चीनी समुदाय जमा हुआ और एक समय पर सभी ने पेड़ के नीचे पूजा शुरू की और आज ये एक चर्चित मंदिर के रूप में यहाँ पर स्थापित हैं। काफी समय पहले एक चीनी दंपत्ति का बेटा बहुत बीमार था.। दंपत्ति मां काली की शरण में आया और उनका बच्चा कुछ समय बाद ठीक हो जिसके बाद से उनकी श्रद्धा माँ काली में बढ़ गयी और आज भी चीनी समुदाय के लोग माँ की पूजा करते हैं। और इस मंदिर की सबसे खास बात ये हैं, कि यहाँ पर प्रसाद के रूप में भक्तो को नूडल्स दिया जाता हैं। ये मंदिर 1998 में बनकर तैयार हुआ था।
टेंगरा में बौद्ध और ईसाई रीति-रिवाजों का ज्यादा पालन किया जाता हैं। लेकिन नवरात्रो में यहाँ पर बड़ी धूमधाम से माँ काली के इस मंदिर में पूजा की जाती हैं।
नवरात्रो में यहाँ पर भक्तो की भीड़ देखने लायक होती हैं। ना केवल चीनी समुदाय के लोग ही दूसरे समुदाय के लोग भी आकर माँ काली की पूजा करते हैं व उन्हें भोग अर्पित करते हैं।