Nayanthara ने अपने पति Vignesh के साथ Kissing Wall के सामने किया किस
Nayanthara - Vignesh Pictures: नयनतारा और विग्नेस (nayanthara-vignesh shivan romantic) बरसीलोना, स्पेन में स्थित किस वॉल के सामने पोज देते हुए तस्वीरे साझा की हैं। उनकी इन तस्वीरो को अभी को फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया हैं। और इनकी तस्वीर पर लाइक्स की संख्या लाखो में पहुँच गयी हैं।
इन तस्वीरो में नयनतारा के लुक की बात की जाए तो उन्हें व्हाइट कलर की स्कर्ट में बेहद ही खूबसूरत देखा गया था. वहीं, विग्नेश को जीन्स-शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। दोनो की कमेस्ट्री इन तस्वीरो के जरिए पता की जा सकती हैं। दोनो इन तस्वीरो में एक-दूसरे के साथ काफी क्यूट लग रहे हैं। इस तस्वीर में बरसीलोना,स्पेन में स्थित किस वॉल पर फ्लाइंग किस का पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विग्नेश ने झंडा लहराने के बाद एक्ट्रेस पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर माथे को चूमते हुए नजर आए। तथा वहाँ की सड़को पर एक-दूसरे के बाँहो में बाँहे डाले घूमते हुए नजर आये।
नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून, 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की इस दौरान का काफी तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें एक्ट्रेस को ब्राइडल लुक उनके फैंस व बाकी लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था। तो वहीं विग्नेश साउथ इंडियन ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे। इन दोनो ने एक-दूसरे को काफी लम्बे समय तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैंसला लिया था। इससे पहले नयनतारा की लव लाइफ काफी चर्चा का विषय बनी रही हैं।