Nia Sharma कर रही हैं, इस समय इस फेमस सेलिब्रेटी को डेट खबरे वायरल
Nia Sharma का नाम इस समय इस फेमस सेलिब्रेटी के साथ जोड़ा जा रहा हैं, आपको बता दे कि निया शर्मा जल्द ही टीवी के जाने-माने शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa Season 10) सीजन 10 का हिस्सा बनने जा रही हैं। उनके शो के शुरू होने से पहले ही उनका नाम इस एक्टर के साथ जोड़ा जाने लगा है।
निया शर्मा ने इन सवालो का जवाब देते हुए कहा कि- मीडिया की ओर से हमें कपल समझना मूर्खता थी क्योंकि हम शो के पहले दो प्रतियोगियों के रूप में सामने आए थे और पहली बार जब मैं पारस कलनावत से मिली थी तो प्रोमो के पहले दिन शो में मैंने कहा, 'हे, हाय बॉयफ्रेंड', और उन्होंने कहा, 'हे, हाय निया और बस फिर इसके बाद से मीडिया ने फैला दिया कि हम डेटिंग कर रहे हैं।
जबकि ये सब बकवास हैं ऐसा कुछ भी नहीं हैं। हर दोनो बस शो में बतौर कंटेस्टेन्ट हैं। उन्होने आगे कहा कि- 'यह बिल्कुल बेतुका है कि अचानक शो में दो कंफर्म कंटेस्टेंट्स के बारे में एक खबर सामने आती है जिसमें लिखा है कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि मैं सिंगल हूं, मुझे हर किसी से नहीं जोड़ा जा सकता है. मैं सिंगल दिख सकती हूं लेकिन मैं सभी के लिए उपलब्ध नहीं हूं।