Nia Sharma Image: निया शर्मा (Nia Sharma) हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इस बार भी निया शर्मा ने अपने हॉटेस्ट लुक की वजह से फैंस के दिलो को धड़का दिया हैं। निया शर्मा की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। अभी हालहि में निया शर्मो को उनके फैंस ने कलर्स के रियलटी शो झलक दिखला जा में देखा गया था। जहाँ वो फिनाले तक गई थी।


Nia Sharma Instagram: निया शर्मा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक के बाद एक हॉट तस्वीरे सारा की हैं। उनका ये लुक एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

निया शर्मा टीवी की सबसे ज्यादा हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं इसमें कोई शक भी नहीं हैं क्योकि निया शर्मा हमेसा अपने ऑउटफिट की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी-कभी निया को उनके ऑउटफिट की वजह से ट्रोलर्स को भी झेलना पड़ता हैं।


निया शर्मा ने इन तस्वीरो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-

I don't get Motivated. I get charged up! Then I'll charge you up too. But then I'll need my sleep. Rest is Underrated.

(I wish I could explain, but I'd save my energy.


निया शर्मा की इस तस्वीर को उनके फैंस समेत अन्य लोगो ने भी बहुत पंसद किया हैं। तो वहीं निया के तस्वीरो को भी ट्रोलर्स ने ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा ैहं।