Nitin Desai Suicide : बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने क्यो किया आत्महत्या, उनके करीबी ने बताई सच्चाई
क्यो किया नितिन देसाई ने आत्महत्या-

Nitin Desai Suicide: फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की आत्महत्या की खबर ने बॉलीवुड को चौका दिया हैं। 57 साल की उम्र में नितिन देसाई ने खुदखुशी कर ली हैं।
क्यो किया नितिन देसाई ने आत्महत्या-
सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये हैं कि नितिन देसाई ने आत्महत्या अपने स्टूडियो एनडी फिल्म स्टूडियो में ही की हैं। कहा जा रहा हैं कि आर्ट डायरेक्टर पैसों की किल्लत से जूझ रहे थे। जिससे परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया था।
नितिन ने जिस वक्त मौत को गले लगाया हैं। जब स्टूडियों में उनके साथ उनके करीबी एसोसिएट दिलीप पिथवा थे। उन्होने बताया कि वास्तव में 1 अगस्त को क्या हुआ था।
एक न्यूज चैनल से बता करते हुए दिलीप ने बताया कि- हम लोग दिल्ली से आए व सीधा स्टूडियों चले गए। उन्होंने अपने अटेंडेंट से कहा कि वो बंगलो खोल दे क्योकि वो कुछ देर तक आराम करना चाहते हैं।
उन्होंने कुछ देर आराम करने के बाद बोला कि उन्हें कुछ काम हैं और वो दूसरे फ्लोर पर गए। वहाँ जाकर उन्होंने खुदखुशी कर ली। वो आर्थिक रूप से परेशान थे। लेकिन उन्होंने कभी खुलकर हमसे बात नहीं की, उन्होने अपना पोवाई ऑफिस बेच दिया हैं।
बता दे कि दिलीप ना सिर्फ नितिन देसाई के दोस्त हैं बल्कि उन्होंने जोश, मेला, देवदास, हम दिल दे चुके सनम में साथ काम किया था।
रायगढ़ के एसपी ने बताया कि सेट पर काम करने वाले एक वर्कर ने इसके बारे में उनको जानकारी दी थी। जब हम सेट पर पहुँचे तो नितिन देसाई की बॉडी लटकी हुई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
एनडी स्टूडियोम में तमाम सीरियल व फिल्मों की शूटिंग हुई हैं। जैसे- मेला, जोश, मिशन कश्मीर, हम दिल दे चुके सनम, सलमान बॉम्बे, मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस, स्वदेश, प्रेम रतन धन पायो आदि