नोरा फतेही इस फोटोग्रोफर को कर रही हैं डेट,तस्वीरे वायरल देखे
Nora Fatehi Rumor Boyfriend : नोरा फतेही इस समय मॉरीशस में छुट्टियाँ मना रही हैं। और उनकी ये तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं क्योकि इस तस्वीर में नोरा फतेही के साथ फ्रोटोग्राफर अनूप सुर्वे हैं और दोनो इन तस्वीरो में जिस तरह से एक-दूसरे के साथ पोज दे रहे हैं उसके बाद से इन खबरो को और हवा मिल गयी हैं। कि नोरा फतेही की लाइफ में किसी समवन स्पेशल की एंट्री हो चुकी हैं। नोरा फतेही अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रही हैं। कुछ दिन पहले उनका नाम गुरू रंधावा के साथ जोड़ा जा रहा था।
नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे अनुप सुर्वे के साथ साझा की हैं। इस आउटफिट को नोरा ने ब्लैक सनग्लासेज, गोल्डन हूप्स और लो हेयर बन के साथ कंप्लीट किया हैं। जिसमें नोरा फतेही बहुत-ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। तो वहीं अनुप सुर्वे ने वीच लुक अपनाया हुआ हैं। इन तस्वीरो को साझा करते हुए नोरा ने लिखा- vibe और डॉलफीन मछली की इमोजी शेयर की हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और अनुप सूर्वे के साथ नोरा फतेही का नाम जोड़ा जाने लगा।
अनुप सुर्वे पेशे से एक फोटोग्राफर हैं। अनुप व नोरा की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही इस कदर वायलर हुई कि कुछ ही घंटो में इसमें लाखो की तदाद में लाइक मिल गए।
नोरा फतेही ने पोस्ट के साथ अपनी लोकेशन मेंशन करते हुए बताया है कि वह इन दिनों मॉरीशस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। नोरा सोशल मीडिया पर बहुत-ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं। और इस समय वो कलर्स टीवी पर आने वाले शो झलक दिखला जा सीजन 10 में बतौर जज नजर आ रही हैं।