Parineeti Chopra ने शेयर कि ब्लैक कलर की साड़ी में तस्वीरे, जिसे देख हर कोई कर रहा हैं, उनकी तारीफ
Parineeti Chopra ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की अपनी ब्लैक कलर के साड़ी में खूबसूरत तस्वीरे तथा उन्होने अपने द्वारा दिये गये इंटरव्यू में बताया कि वो कटरीना कैफ से डरती हैं।
Parineeti Chopra ने शेयर कि इंस्टाग्राम पर ब्लैक साड़ी में तस्वीरे, जिसमें वो लग रही हैं, बहुत खूबसूरत
Parineeti Chopra
Parineeti Chopra ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा कि- We need a saree emoji.
Parineeti Chopra Pic
Parineeti Chopra ने पहन रखा हैं, ब्लैक कलर की साड़ी व झुमके तथा आँखो में लगाया हैं आईलाइनर
Parineeti Chopra looks beautiful
Parineeti Chopra ने हालहि में अपने द्वारा मीडिया को दिए गये इंटरव्यू में कहा कि- वो कटरीना कैप से डरती हैं, क्योकि कैटरीना कैफ बिल्कुल किसी स्ट्रिक्ट स्कूल टीचर की तरह हैं, जो फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस रहती हैं।
Parineeti Chopra Looks Awesome
Parineeti Chopra ने बताया कि जब वो 'ड्रीम टीम टूर के वक्त कैटरीना और उनके ट्रेनर हमेशा ध्यान रखते थे कि सभी लोग हेल्दी खाना ही खाएं और वो हमेशा मेरे कमरों में हेल्दी फूड के पैकेट ही भिजवाते थे।