Lock Upp कंटेस्टेन्ट पायल रोहतगी ने 850 साल पुराने शिव मंदिर में रचाई शादी,देखे तस्वीरे
Payal Rohatgi and Sangram Singh Wedding Pic
Payal Rohatgi Wedding; पायल रोहतगी व संग्राम सिंह ने आज बड़े ही सिंपल व सादे तरीके से 850 साल पुराने शिव-मंदिर में रचाई शादी। दोनो के रिलेशनशिप को 12 साल पूरे हो गये थे। आज 12 साल बाद दोनो आगरा में शादी के बंधन में बंधे हैं।
Sangram and Payal Rohatgi Wedding; दोनो की पहली मुलाकात पहली मुलाकात आगरा-मथुरा हाइवे पर हुई थी। जब पायल रोहतगी (Payal Rohatgi and Sangram Singh Love Story) की गाड़ी खराब हो गयी थी। संग्राम उस समय आगरा में दंगल लड़कर आ रहे थे और उनके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी। जिसके बाद संग्राम ने पायल को अपनी गाड़ी में लिफ्ट दिया।
पायल रोहतगी और संग्राम की दूसरी मुलाकात फिलिपिंश के एक शो में 2011 में हुई जहाँ दोनो ने एक-दूसरे का नंबर शेयर किया था। जिसके बाद उनकी मुलाकात प्यार में बदल गयी।
Payal Rohatgi Wedding Pic; शादी के बाद पायल रोहतगी व संग्राम सिंह घरवालो के साथ तस्वीरे क्लिक कराते हुए।
पायल रोहतगी व संग्राम सिॆह कलर्स के रियलटी शो Bigg Boss का भी हिस्सा रह चुके हैं। तो वही Payal Rohatgi OTT पर आने वाले रियलटी शो Lock Upp में रनर अप रह चुकी हैं।