केदारनाथ में हिमाचली पहनावे में पूजा करते हुए पीएम मोदी की तस्वीरे हुई वायरल, देखे
PM Modi Kedarnath & Badrinath Visit Live Pictures : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना के बाद वह बाहर निकले और पुनर्विकसित परिसर का मुआयना किया। बाबा केदारनाथ की पूजा के दौरान पीएम मोदी ने पहाड़ी पहनावा अपनाया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी छठवीं बार केदारनाथ के दर्शन करने गए हैं।
बाबा के दर्शन करने के लिए उन्होंने हिमाचली टोपी और खास पोशाक चोला-डोरा पहनी थी। जिसे चंबा की महिलाओं ने यह पोशाक अपने हाथों से बनाई है और प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट किया हैं। पीछे स्वास्तिक और मोरपंख बने हुए हैं।
. बाबा केदार के दर्शन के बाद पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करने पहुंचे हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केदारनाथ में बनाए गए नए मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का भी निरीक्षण किया और केदारनाथ पुनर्विकास परियोजना में काम करने वाले श्रमजीवी से बातचीत किया हैं। केदारनाथ धाम में 9.7 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना की आधारशिला स्थापित की हैं। जो रोपवे गौरकुंड से शुरू होकर केदारनाथ धाम तक आएगा और 946 करोड़ की लागत से आगामी 5 से 6 वर्षों में बनकर पूरी हुई हैं।
पीएम मोदी की पूरा शेड्यूल : आज पीएम मोदी केदारनाथ हेलीपैड से सुबह 10:30 बजे। उसके बाद बद्रीनाथ के लिए टेक ऑफ, 11:20 बजे बद्रीनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग, 11:30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, 12:05-12:15 बजे तक। फिर साकेत चौक पर पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, 12:30-13:45 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे प्रोजेक्ट की आधारशिला की स्थापना। फिर 13:50 बजे स्थानीय लोगों के साथ बातचीत, 14:00-14:25 बजे बॉर्डर विलेज डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेगे। तथा 16:55 बजे रिजर्व, 17:00-17:40 बजे बद्रीनाथ थीमेटिक प्रेजेंटेशन, 17:50 बजे रिजर्व/रात्रि विश्राम करेगे। अंत में कल सुबह 7:25 बजे बद्रीनाथ से देहरादून जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेगे। फिर यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगें।