Aishwarya Rai Bachchan PS-1


Aishwarya Rai Bachchan जल्द ही Queen Nandini के रोल में Mani Ratnam की Film Ponniyin Selvan Part-1 में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 30/09/2022 (Ponniyin Selvan Release Date) को सिनेमाघरो में रिलीज होगी।


आज एश्वर्या राय बच्चन की फिल्म Ponniyin Selvan Part-1 में उनके किरदार Queen Nandini का पोस्टर रिलीज किया गया हैं। इस पोस्टर में एश्वर्या राय बच्चन रानी के किरदार में बहुत-ही खूबसूरत लग रही हैं। ये पोस्टर ट्वीटर पर रिलीज किया गया हैं।


इससे पहले Chiyaan Vikram के रोल Aditya Karikala का पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें वो घोड़े पर बैठे हुए नजर आ रहे थे।

PS-1 Star Cast-

फिल्म के अन्य किरदारो की तस्वीरे