Prophet remarks row; आज जुमें की नमाज के बाद जगह-जगह पर हुई हिंसा, बिगड़ा देश का माहौल, देखे तस्वीरे
Today's Violence in India;
UP Violence; नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet remarks row) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, लखनऊ और प्रयागराज समेत कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया। कई जगह सिर्फ नारेबाजी ही हुई तो कहीं उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की
Delhi Violence; दिल्ली, रांची में जुमे की नमाज के बाद जमकर विवाद हुआ हैं। झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड स्थित इकरा मस्जिद के बाहर जमकर हंगामा हुआ।हंगामे के बाद पुलिस ने गोली भी चलाई । इकरा मस्जिद से लेकर डेली मार्केट तक की दर्जनों दुकानें आज बंद रही। इसके अलावा अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में भी दुकानें बंद रही हैं।
Panjab Violence; पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना के आह्वान के बाद पंजाब भर में मालेरकोटला, लुधियाना सहित 100 से भी अधिक जगहो पर भाजपा के निष्कासित प्रवक्ता नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी तथा साथ ही पूतले फूके गये।
इन हिंसा के दौरान कई जगहो पर सुरक्षा बलो को पत्थरबाजी के दौरान चोटे भी आयी हैं। पत्थरबाजी में डेली मार्केट के थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये।
Prayagraj Violence; कई जगह हिंसा के दौरान गाड़ियों में आग तक लगा दी गयी। हालत बहुत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से हर जगह कर्फ्यू का माहौल, देश के कोने-कोने से आयी ये तस्वीरे दिल दहला देने वाली हैं।
सहारनपुर हिंसा; नवाबगंज में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला। इसके दौरान नवाबगंज से लेकर घंटाघर तक जमकर प्रदर्शन किया गया। जुलूस से लौटते हुए लोगों ने नेहरू मार्केट में खुली दुकानों पर पथराव भी किया।
यूपी हिंसा; उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के खिलाफ सीएम योगी ने निर्देश जारी किया हैं और कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न हो। तथा उपद्रवियों से कड़ाई के साथ निपटा जाए।
मुरादाबाद हिंसा; मुरादाबाद में भी जुमें की नामाज के बाद प्रर्दशन देखने को मिला हैं।
सोलहापुर , हाथरस फिरोजाबाद व देश के अनेक शहरो में नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन व हिंसा देखने को मिली हैं।