Sidhu Moosewala के घर पहुँचे राहुल गाँधी


काग्रेंस नेता राहुल गाँधी पंजाब के मशहूर सिंगर व उनके पार्टी के नेता Sidhu Moosewala के घर उनको विनम्र श्रद्धांजलि देने पहुँचे। पिछले साल ही सिद्धू ने ज्वाइन किया था कांग्रेस पार्टी को पंजाब चुनाव के समय लेकिन वो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार गये थे।


राहुल गाँधी को देखते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता की आँखे भर आयी और वो उन्होने अपने बेटे के हत्यारो को सजा दिलाने के लिए राहुल गाँधी से अपील की



Sidhu Moosewala के पिता का दर्द वही समझ सकता हैं, जो उस मंजर से गुजरा हो। सिंद्धू मात्र 28 साल के थे और इतनी से ही उम्र में ही उन्होने इतना नाम कमा लिया था। जिसकी वजह से आज उनके गाँव मूसे को जाना जाता हैं। और आज उनकी हत्या के बाद बड़े-बड़े नेता-अभिनेता उनके पिता से मिलने उनके घर जा रहे हैं।


अपने द्वारा दिये गये एक इंटरव्यू में सिंद्धू के पिता ने कहा था कि वो 1200 कमा कर ही खुश थे। कम से कम उनका बेटा तो उनके साथ था और आज सबकुछ होने के बावजूद भी उनका बेटा उनसे छीन गया।


बीते कल बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी Sidhu Moosewala के माता-पिता से मिलने उनके घर पहुँचे थे। और Sidhu Moosewala के माता-पिता गृहमंत्री अमिल शाह से मिलने गये थे। और उनके बेटे को न्याय दिलाने और इस केस को सीबीआई को सौपने की मांग की थी।