Asim Riaz and Aly Goni Umrah Together : आसिम रियाज (Asim Riaz) व अली गोनी (Aly Goni) दोनो ने अपना करियर एक साथ शुरू किया था। दोनो ही जम्मू कश्मीर से आते हैं और काफी अच्छे दोस्त हैं। जहाँ अली टीवी सीरियल करने में व्यस्त थे। और बाद में Bigg Boss जैसे रियलटी शो का हिस्सा बने थे। तो वहीं आसिम रियाज Bigg Boss के आजतक के सबसे ज्यादा सुपरहिट सीजन का हिस्सा रहे हैं। दोनो आज अपना सालो का सपना पूरा करने जा रहे हैं। अली गोनी व आसिम रियाज ने एक साथ तस्वीरे साझा की हैं और लिखा कि- अल्हम्दुलिल्लाह, आज हमारा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ।


आसिम रियाज व अली गोनी पावन यात्रा पर एक साथ निकल पावन महीने में जा रहे हैं। उन्होने फ्लाइट की तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें उन्होने धार्मिक कपड़े पहने हुए हैं। तो वहीं आसिम रियाज व अली गोनी के इस तस्वीर पर आसिम के भाई उमर रियाज ने लिखा हैं- माशाल्हाह


आसिम रियाज व अली गोनी का ये पहला रोजा हैं। जिसके बारे में उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की हैं।


अली गोनी ने कहा कि उनका आज बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ हैं। मक्का में मेरा पहला रोज अल्लाह सबको ये मौका दे , आमीन मेरे बचपन के दोस्त आसिम के साथ अपना पहला उमराह करके काफी खुश हूँ। आसिम रियाज व अली गोनी के पहले हिना खान भी उमराह के लिए अपने परिवार के साथ पहुँची हुई हैं। वो भी वहाँ की तस्वीरे लागातार शेयर कर रही हैं।