Rashami Desai की इन तस्वीरो को देखने के बाद आप भी हो जाएगे उनके दीवाने

Rashami Desai Image: रश्मी देसाई की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम होगी उन्होने अपनी लेटेस्ट तस्वीरो से ये प्रूव कर दिया हैं कि उम्र से खूबसूरती का कोई लेना-देना नहीं हैं क्योकि जितनी उम्र बढ़ती जा रही हैं। रश्मी देसाई उतनी ही खूबसूरत होती जा रही हैं। रश्मी देसाई हमेशा किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। हालहि में वो राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो अभियान का हिस्सा बनी थी। तो उसके बाद उन्होने दीपिका पादुकोण व शाहरूख खान के गाने बेशर्म को सपोर्ट किया था। तो वहीं अब रश्मी अपनी इस तस्वीरो की वजह से ट्रेंड हो रही हैं।
रश्मी देसाई की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही मिनटों में वायरल होने लगी हैं। रश्मी ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- All about how you look at it
Not How you want to look at it. फैंस को रश्मी का ये लुक बहुत पंसद आया हैं।