Rashmi Desai ने सोशल मीडिया पर शेयर की एक के बाद एक खूबसूरत साड़ी में तस्वीरे, जिसमें वो लग रही हैं बहुत-ही प्यारी उन्होने अपनी इन तस्वीरो को शेयर करने से पहले एक वीडियो भी शेयर किया हैं,जिसमें वो Deepika Singh की अपकमिंग फिल्म Titu Ambani के गाने Jabre Piya पर डांस किया हैं। और उनको बधाई दिया हैं, इस फिल्म के लिए



रश्मि देसाई ने इन तस्वीरे में पहनी हैं, सिंपल-सी पिंक एंड व्हाइट स्ट्रीप वाली साड़ी, जिसके साथ उन्होने बिंदी लगाया हुआ हैं तथा गले व कान में गोल्ड की ईयररिंग व चेन पहना हुआ हैं। इन तस्वीरो में रश्मि देसाई बहुत ही प्यारी लग रही हैं। रश्मी देसाई द्वारा पहनी गयी ये साड़ी आपको कई सारे ऑनलाइन शापिंग ऐप पर रिजनेबल प्राइज में मिल जाएगी।