Rashmika Mandanna ने करन जौहर के बर्थ-डे पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट में ढ़ाया कहर
टॉलीवुड एक्ट्रेस Rashmika Mandanna भी कल करन जौहर के 50वें बर्थ-डे की पार्टी में पहुँची थी। जहाँ उन्होने ब्लैक कलर के आउटफिट में बटोरी सुर्खिया, जिसने भी उनका ये लुक देखा उनको एक नजर देखता ही रह गया।
Rashmika Mandanna ना केवल टॉलीवुड ही अब तो बॉलीवुड में भी धूम मचाने को रेडी हैं। इस साल बैक टू बैक इनकी कई फिल्में बॉलीवुड के एक्टर्स के साथ आने वाली हैं। रश्मिका को चाहने वालो की कमी नहीं हैं, उनके चाहने वाले ना केवल टॉलीवुड में ही अपितु आपको बॉलीवुड में भी मिल जाएगे। आखिरकार वो हैं,ही इतनी खूबसूरत की कैसे कोई उन्हें ना पसंद करे।
Rashmika Mandanna ने ब्लैक कलर के स्लिट ड्रेस में जैसी एंट्री ली, हर कोई उनकी खूबसूरती और इस ग्लैमरस लुक का कायल हो गया। फैंस ने उनके इस लुक को काफी ही ज्यादा पंसद किया।
Next Story