Rashmika Mandanna Latest Pic: पुष्पा गर्ल रश्मिका मंधाना आज के समय पूरी इंडिया के क्रश बन चुकी हैं। हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया हैं, फिर चाहे वो साउथ का हो या बॉलीवुड का उनकी पॉपुलर्टी हर जगह दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। रश्मिका मंधाना ने साउथ के बाद अब बॉलीवुड में कदम रख लिया हैं। उन्होने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ अभी हालहि में Good Bye फिल्म में काम किया हैं। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत- ज्यादा पंसद भी किया हैं। इसके बाद रश्मिका मंधाना की बहुत-सी फिल्में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के साथ आने वाली हैं।


रश्मिका मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें उन्होने पहली तस्वीर में सूट व सलवार पहना हुआ हैं। रश्मिका मंधाना ने अपने फैंस से इन तस्वीरो को साझा करते हुए पूछा हैं कि उनके फैंस को उनकी कौन सी तस्वीर पंसद आयी हैं। जिसके बाद रश्मिका मंधाना की तस्वीर के कमेंट में फैंस ने जमकर उनकी तारीफो के पूल बांध दिए हैं। इस तस्वीर में रश्मिका मंधाना ने ऑफ व्हाइट कलर का सुंदर सा शूट पहना हुआ हैं


दूसरी तस्वीर में Rashmika Mandanna ने साड़ी पहनी हुई हैं। उनकी साड़ी भी ऑफ व्हाइट कलर की हैं। इनकी ये साड़ी बहुत-ही ज्यादा सुंदर हैं। और इस साड़ी को रश्मिका ने पहना हैं तो इसकी खूबसूरती और भी अधिक बढ़ गयी हैं। रश्मिका की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी हैं।


ये रश्मिका मंधाना की फेवरेट तस्वीर हैं। जिसमें उन्होने लिखा हैं कि आप मेरी इस तस्वीरो को 1 से 10 में कितनी रेटिंग देगे। और इसके साथ-ही उन्होने लिखा कि ये मेरी सबसे ज्यादा फेवरेट तस्वीर हैं।