Rivaba Jadeja: जानिए रविंद्र जडेजा की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं, बनी MLA

Rivaba Jadeja Biography: रविंद्र जडेजा की पत्नी जोकि गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं। आज काफी चर्चा में हैं (BJP Gujarat Election) काफी चर्चा में हैं। क्या आपको पता हैं, रिवाबा जडेजा के बारे में, जिन्होने आज गुजरात के बीजेपी सीट से जीत हासिल की हैं। ये इंडियन टीम के फेमस प्लेयरल रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं (Ravindra Jadeja Wife) की पत्नी हैं। आप इनके बारे में कितना जानते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं।
Rivaba Jadeja : रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था (Rivaba Jadeja Family) तथा उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन हैं और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में नौकरी करती हैं। इनके पति के बारे में तो हर किसी को पता हैं। उनके परिचय की जरूरत नहीं हैं।
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। जहाँ पर उन्होने आज गुजरात चुनाव के आए परिणाम में जीत हासिल की ह हैं। (Rivaba Jadeja Wikipedia) , इनके राजनीति में आने के बाद से ही ये सोशल मीडिया व अन्य जगहो पर चर्चा का विषय बन चुकी थी।
Rivaba Jadeja Education Qualification: राजकोट में स्थित आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई हैं। इन्हें रीवा सोलंकी के नाम से जाना जाता हैं। साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बनने से पहले वह राजपूत संगठन, करणी सेना की महिला इकाई की सदस्य रह चुकी हैं। जबकि इनके चाचा काग्रेंस में नेता हैं हरि सिंह सोलंकी
17 अप्रैल 2017 को भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से शादी की थी (Ravindra Jadeja Wife)। इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। इससे पहले ये रविंद्र जडेजा की बहन की अच्छी दोस्त थी। तो वहीं रिवाबा जडेजा ने साल 2017 में अपनी बेटी (Jadeja Wife and Daughter) को जन्म दिया था। रविंद्र और रिवाबा ने बेटी का नाम 'निध्याना' (Nidhyana Jadeja) हैं।