Rubina Dilaik Dance Performance : रूबीना दिलैक ने एक बार फिर से झलक दिखला जा के मंच पर अपने डांस पर्फार्मेंश से जनता व दर्शको का दिल जीत लिया हैं। आपको बता दे कि इस बार झसक दिखला के मंच पर रूबीना दिलैक 90s के स्टार्स को ट्रीव्यूट देती हुई नजर आएगी। ये एपिसोड आज रात कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। जिसमें रूबाना का एक अलग रूप देखने को मिलेगा।


रूबीना दिलैक हर हफ्ते अपने डांस रियलटी शो की तस्वीरे शो के प्रसारित होने से पहले साझा करती हैं। इस बार भी रूबीना दिलैक ने तस्वीरे साझा की हैं। जिसमेंं वो सनम के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। रूबीना दिलैक का हर हफ्ते एक अलग लेवल का डांस पर्फार्मेंश देखने को मिलता हैं। कभी द्रौपदी तो कभी किसी संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई नजर आती हैं।


रूबीना दिलैक हर हफ्ते अपने कोरियोग्राफर सनम के साथ डांस का अलग-अलग रूप पेश करती हैं। जिसको उनके फैंस व दर्शको द्वारा बहुत-ही ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा जब रूबीना दिलैक अपने डांस के जरिए अपने फैंस को 90s के एक्टर की झलकियाँ दिखाती हुई नजर आएगी।


शो कि शुरूआत में बहुत से टेलीविजन स्टार इस शो का हिस्सा बने थे। लेकिन धीरे-धीरे एक-एक करके सब शो से एलिमिनेट होते चले गए। लेकिन शो में अभी भी रूबीना का जादू बरकार हैं। जिस तरह हर हफ्ते रूबीना अपना अलग-अलग रूप दिखाती हुई नजर आती हैं। उसको देखकर यही कहा जा सकता हैं कि हो सकता हैं कि बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के साथ-साथ झलक दिखला सीजन 10 की भी ट्रॉफी रूबीना दिलैक के सर पर सजेगी।