Rubina Dilaik बिना मेकअप लुक में भी लगती हैं, गजब की खूबसूरत, देखे तस्वीरे
Rubina Dilaik टेलीविजन जगत की सबसे फेमस से अभिनेत्रियों में से एक हैं, वो हर रोज अपने फैंस को अपने नये-नये अवतार से आश्चर्यचकित कर देती हैं। और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होने बिना मेकअप किये हुए अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कि,जिसे देख उनके फैंस उनकी खूबसूरती के और भी ज्यादा दीवाने हो गये।
इन तस्वीरो में क्लियर देखा जा सकता हैं, कि रूबीना ब्यूटी प्रोडक्ट का एड कर रही हैं। और उन्होने इन तस्वीरो को शेयर करते हुए भी लिखा- Absolutely falling in love with my skin - it's all because of the magic of Kumkumadi.
Next Story