Rubina Dilaik ने एक बार फिर अपने स्टाइलिस्ट लुक से जीता सबका दिल
Rubina Dilaik पति Abhinav Shukla के साथ अपने फ्रेंड Sharad Kelkar व Keerti Kelkar के घर गणपति बप्पा के दरवार में दर्शन को पहुँची थी, जहाँ पर उन्होने अपने सिजलिंग स्टाइल से एक बार फिर से सबको दीवाना बना दिया।
इस तस्वीर में रूबीना दिलैक, किर्ति केलर व शरद केलकर ने एक साथ तस्वीर क्लिक करायी हैं, जिसमें किर्ति ने व्हाइट कलर का लहंगा, जिसपर मिमर से कढ़ाई की गयी हैं, पहना हुआ हैं, तो वहीं रूबीना ने इंडो वेस्टन ड्रेस कैरी किया हुआ हैं और शरह केलकर ने कुर्ता व पैजामा पहना हुआ हैं। तीनो एक साथ बहुत अच्छे लगे रहे हैं।
रूबीना दिलैक का ड्रेसिंग सेंस काफी ज्यादा ही हैं यही कारण हैं कि उनके ड्रेसिंग सेंस की ना केवल उनके साथी ही अपितु खतरो के खिलाड़ी के होस्ट यानि डायरेक्ट रोहित शेट्टी ने भी की थी। रूबीना जल्द ही झलक दिखला के सेट पर अपने डांस से जादू बिखेरते हुए नजर आएगी। रूबीना दिलैक के पास आने वाले दिनो में काफी सारे प्रोजेक्ट हैं। जिसमें से दो रियलटी शो हैं।