Rubina Dilaik Latest Pic: रूबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं, ये सारी तस्वीरे झलक दिखला जा सीजन 10 (Jhalak Dikhla Jaa Season 10) के मंच की हैं। इन तस्वीरो में रूबीना दिलैक कातिल हसीना लग रही हैं।


Rubina Dilaik इस समय कलर्स टीवी पर आने वाले शो झलक दिखला जा सीजन 10 का हिस्सा बनी हुई हैं। हर हफ्ते अपने बेहतरीन डांस से लोगो को चौका दे रही हैं। रूबीना दिलैक ना केवल अपनी एक्टिंग से ही अब डांस पर्फार्मेंश से लोगो के दिलो में अपनी एक अलग जगह बना रही हैं।



इस तस्वीरे में साफ देखा जा सकता हैं कि रूबीना दिलैक किस तरह से अपने मुंह से तलवार को पकड़े हुए हैं, इन तस्वीरो में रूबीना दिलैक ने अफगानी ड्रेस कैरी की हुई हैं।


रूबीना दिलैक की पॉपुर्लटी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, और उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही उनके चाहने वाले के मन में उनके डांस पर्फार्मेॆस देखने की चाह और अधिक बढ़ गयी हैं।


रूबीना दिलैक का ये लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा हैं, पिछली बार जहाँ रूबीना ने कत्थक करके जज व फैंस के दिल को जीत लिया था। रूबीना ने यलो कलर की कथक ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थी।


रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- Desh ki Demand aur @sanamjohar ka command dono sarr-ankho par

Iss Saturday-Sunday ko dekhiye #jhalakdikhlajaa #10. रूबीना दिलैक का ये डांस पर्फार्मेंश आज कलर्स टीवी पर रात 8 बजे आएगा।