Rubina Dilaik ने सोशल मीडिया पर रॉयल लुक में साझा की तस्वीरे
Rubina Dilaik ने सोशल मीडिया पर साझा की एक के बाद एक खूबसूरत तस्वीरे उनकी ये तस्वीरे उनके फैंस को आयी बहुत ही ज्यादा पंसद
Rubina दिलाइक (रूबीना दिलैक) ने सोशल मीडिया पर रॉयल लुक में साझा की तस्वीरे इन तस्वीरो को देखने के बाद उनके फैंस खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए व उनके तस्वीर के कमेंट बॉक्स को अच्छे-अच्छे कमेंट से भर दिया।
रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो में बनारसी कपड़ो में कोट एंड पैंट पहना हुआ हैं। और सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को और भी ज्यादा रॉयल उनके एटिट्यूड ने बनाया हैं।
इन तस्वीरो में रूबीना की जितनी तारीफ की जाए कम होगी।
रूबीना के इस लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया हैं उनके गले के नेकलेस ने उन्होने अपने इस ड्रेस के साथ कैरी किया हुआ हैं मैचिंग सैंडल तथा अपने इस लुक को पूरा किया उन्होने खुले बालो के साथ
रूबीना दिलैक जिस तरह से इस तस्वीर में स्वीट-सी स्माइल दे रही हैं। वो इनके लुक को और भी ज्यादा कातिल बना रहा हैं। रूबीना ने अपने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा-
Confuse them with your Silence, shock them with your Actions. रूबीना के इस कमेंट पर प्रतीक सेहजपाल ने कहा हैं कि वाह क्या बात कही हैं। इस समय रूबीना दिलैक कलर्स टीवी पर आने वाले शो खतरो के खिलाड़ी सीजन 11 में स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं। जबकि इस शो की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। आपको बता दे कि रूबीना इस शो में टॉप-05 केंटेस्टेन्ट में से एक हैं।