Rubina Dilaik's Latest Pic; रूबीना दिलैक इन तस्वीरो में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं, उनकी खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएगे उनके फैन


रूबीना दिलैक एक ऐसा नाम बन गया हैं, टीवी इंड्रस्टी का जिसके बारे में हर कोई जानता होगा। ये ना केवल अपनी एक्टिग से ही घर-घर में जानी जानती हैं अपितु वो अपनी खूबसूरती की वजह से भी लोगो के दिलो में राज करती हैं।

रूबीना दिलैक आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती रहती हैं और अपनी खूबसूरत अदाओं से अपने फैंस के दिलो को धड़काती रहती हैं और आज भी उन्होने इन तस्वीरो को साझा करके अपने फैंस का दिल किल कर दिया हैं।


रूबीना दिलैक ने आज सोशल मीडिया पर ये तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें उन्होने स्क्राई ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। और इसके साथ-ही हाथो में ब्रेसलेट पहना हुआ हैं। व कानो में ईयरिंग पहना हुआ हैं। इनके इस लुक और भी ज्यादा खूबरत बनाया हैंं, उनके ब्लाउज के डिजाइन ने


रूबीना दिलैक ने अपने इस लुक को कम्पलिट किया हैं, अपने नैचूरल मेकअप लुक व हेयर स्टाइल के साथ


इस तस्वीर में रूबीना दिलैक की हँसी ने इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ा दिया हैं।


रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा हैं- Feeling Good , रूबीना ने ये लुक अपने अपकमिंग शो झलक दिखला जा के लिए अपनाया हैं, जहाँ वो ना केवल अपनी खूबसूरती से ही अब अपने डांस मूव से भी अपने फैंस का दिल जीतती हुई नजर आयेगी। उनकी इन तस्वीर को सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही घंटो में हजारो की तदाद में लाइक मिल गयी।