Rubina Dilaik Latest Pictures


Rubina Dilaik ने सोशल मीडिया पर आज एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें वो एक ऐसे वॉल के पास पोज देती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें Butterfly बनी हुई हैं। इन तस्वीरो में रूबीना एक खूबसूरत तितली जैसी लग रही हैं।


Rubina Dilaik ने इन तस्वीरो में व्हाइट कलर का हाईनेक व ब्लैक कलर का पैंट तथा उसके साथ ब्लैक कलर का ऑउटर कैरी किया हुआ हैं। तथा अपने इस लुक को उन्होने कम्पलिट किया हैं, अपने हेयर पिन से, जिसने इनके लुक को और भी ज्यादा क्यूट बना दिया हैं।


Top 5 Khatron Ke Khiladi Season 12 की लिस्ट में रूबीना दिलैक का नाम भी शामिल हैं। इस शो में रूबीना काफी साहस के साथ हर एक स्टंट करती हुई नजर आती हैं। रूबीना ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा हैं- If I had wings……. You would have never found me in one place