Rubina Dilaik ने अपने कथक से जीता सबका दिल,देखे उनके पर्फामेंश की कुछ झलक

Rubina Dilaik Latest's Pic : रूबीना दिलैक ने झलक दिखला जा में कथक कर सबका मन मुग्ध कर दिया हैं। उनके लुक को देखकर माधुरी दीक्षित ने उन्हें अप्सरा कहा तो वहीं हर कोई रूबीना की खूबसूरती व उनके डांस मूव की तारीफ कर रहा हैं।
रूबीना दिलैक ने अपने कोरियोग्राफर सनम के साथ ये तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें दोनो ने यलो कलर का ड्रेस कैरी किया हुआ हैं। एक साथ इनकी जोड़ी काबिले तारीफ लग रही हैं। सनम तो पहले से ही काफी अच्छे डांसर हैं, लेकिन रूबीना दिलैक ने जिस तरह से अपने डांसिग स्कील से फैंस को अपनी खूबसूरती का कायल बनाया उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी।
इस तस्वीर में रूबीना इस तरह से पोज देती हुई नजर आ रही हैं, जैसे मानो को कोई खूबसूरत-सी अप्सरा चलते हुए आगे बढ़ती चली आ रही हैं। रूबीना का ये डांस स्टेप्स इस पूरे डांस पर्फार्मेंश का सबसे बेस्ट पार्ट था। जब वो स्लो मोशन में आगे चलती हैं।
रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए अपने फैंस व चाहने वालो से वोट की अपील की हैं। इसमें कोई भी शक नहीं हैं कि जनता का भरपूर साथ व सपोर्ट रूबीना को मिलेगा। क्योकि बिग बॉस की ट्रॉफी जितने के बाद इनकी फैंन फॉलोईंग बढ़ती ही जा रही हैं।