Rubina Dilaik's Latest Pic


रूबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने लेटेस्ट रॉकिंग लुक से फैंस को बनाया, उन्होने डॉस करते हुए सोशल मीडिया पर साझा की रील, उन्होने इसमें पैंट व क्रॉप टॉप पहना हुआ हैं। उनका ये लुक काफी कूल लग रहा हैं उनके इस लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाया हैं उनके चश्में व हेडपोन ने, इन तस्वीरो में रूबिना दिलैक काफी ज्यादा फिट नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी। उनका ये लुक उनके फैंस के दिलो को किल कर गया हैं। फैंस ने लिखा- Dancing Queen रूबी


Rubina Dilaik का हमेशा अपने स्टाइल व ड्रेसिंग सेंस से सबका मन मोह लेती हैं। टी.वी. जगत की सबसे स्टाइलिस्ट अभिनेत्रियो में एक हैं। उन्होने बिग बॉस 14 में भी वो काफी ज्यादा स्टाइलिस्ट ड्रेसेस पहनती थी। और अब खतरो के खिलाड़ी सीजन 12 में, उनके स्टाइल व ड्रेसिंग सेंस की तारीफ हर कोई करता हैं। उनकी ये रील सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी हैं। और उनके फैंस ने उनकी इस रील की तारीफो के पुल बाँध दिये हैं। रूबीना दिलैक इस समय खतरो के खिलाड़ी सीजन 12 का हिस्सा हैं। और इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेन्ट में से एक हैं।