रूबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक दुल्हन के जोडे़ में लग रही बहुत-ही प्यारी, देखे

Rubina Dilaik Instagram : रूबीना दिलैक की सबसे छोटी बहन ज्योतिका दिलैक अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ बंधी शादी के बंधन में जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर स्वंय रूबीना दिलैक ने साझा की हैं। लाल जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं, ज्योतिका दिलैक, इन तस्वीरो में रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला व रूबीना दिलैक की बड़ी बहन भी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरो सभी लोग बहुत-ही खूबसूरत लग रहे हैं।
रूबीना दिलैक ने जहाँ पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ हैं। और काफी खूबसूरत लग रही हैं। तो वहीं ज्योतिका दिलैक ने लाल रंग की गोटे पट्टी की कढ़ाई वाला लहंगा पहना हुआ हैं। व इसके साथ बैलवेट का दुप्पटा पहना हुआ हैं। जिसमें वो बहुत-ही सुंदर लग रही हैं। तो वहीं इस पिक्चर में रूबीना दिलैक की तीसरी बहन रोहिनी दिलैक भी हैं, जिन्होने ऑफ व्हाइट रंग का लहंगा पहना हुआ हैं।
इस तस्वीर में ज्योतिका दिलैक की एंट्री के समय रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला व उनकी बहन उनके साथ नजर आ रही हैं। तो वहीं ज्योतिका ने खुद को रेड रंग के दुप्पटे से घूघट किया हुआ हैं। जोकि इस मूवमेंट काफी क्यूट बनाता हैं।
इस तस्वीर में रूबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक के पति रजत शर्मा उनको वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। ये मूवमेंट काफी खूबसूरत लग रहा हैं। रूबीना व अन्य लोग इन दोनो पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं।
शादी के रस्मों के दौरान ज्योतिका दिलैक व रजत शर्मा एक-दूसरे को देखकर हँसते हुए नजर आ रहे हैं। जो कि काफी प्यारा मूवमेंट हैं। रूबीना दिलैक की बहन को उनकी शादी के अवसर पर हर किसी ने बधाई दिया।