रूबीना दिलैक ने सोलह श्रृंगार कर पति अभिनव शुक्ला के लिए लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

Rubina Dilaik Instagram : रूबीना दिलैक इस समय अपने होमटाउन में अपनी बहन ज्योतिका की शादी से जुड़े मौके की तस्वीरे साझा कर रही हैं। और इस पल को खुलकर जी रही हैं। जहाँ रूबीना की बहन ज्योतिका की शादी रजत शर्मा के साथ हो गई हैं। तो वहीं रूबीना ने भी हर एक शादी के फंक्शन में खुद को काफी अच्छे से प्रस्तुत किया। जिसने भी रूबीना को देखा वो देखते रह गया।
रूबीना ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें उन्होने पीच कलर का शूट कैरी किया हुआ हैं। और उसके साथ गोल्डन रंग का माला व कानो में गोल्ड के जुम्के पहने हुए हैं। रूबीना का ये लुक काफी खूबसूरत लग रहा हैं।
रूबीना इस अनारकली सूट में ऐसी लग रही हैं। जैसे गुलाबो के पखुड़ियो के बीच कोई अप्सरा , रूबीना ने इस ड्रेस के साथ मांग में सूंदर लगया हुआ हैं। जोकि इनके लुक में चार चाँद लगा दे रहा हैं। रूबीना की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी।
रूबीना दिलैक ने अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- आपकी नजरो ने समझा प्यार के काबिल हमें और इसी के साथ अपने पति अभिनय शुक्ला को भी टैग किया। रूबीना की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी।