Rubina Dilaik फैमिली के साथ कर रही हैं, पहाड़ो पर मस्ती, तस्वीरो ने जीता सबका दिल

Rubina Dilaik Image : रूबीना दिलैक इस समय काम से छुट्टी लेकर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। और इसके लिए रूबीना को सबसे अच्छी जगह वो लगती हैं जहाँ पर उनका जन्म हुआ हैं यानि जहाँ से रूबीना का अस्तिव जुड़ा हुआ हैं। पहाड़ो पर जैसा कि सभी को पता हैं कि रूबीना दिलैक का जन्म हिमाचल में हुआ हैं और वो यही पर पली व बड़ी हुई हैं। जिसकी वजह से इनका लगाव इस जगह से काफी ज्यादा हैं। रूबीना के पास जब भी समय होता हैं वो हिमाचल में अपने परिवार के पास छुट्टियाँ बीताने आ जाती हैं। रूबीना दिलैक ने फैमिली के साथ कुछ क्यूट मूवमेंट की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
रूबीना दिलैक की वैसे तो सारी तस्वीरे उनके पति यानि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) क्लिक करते हैं। जोकि वाकई में एक अच्छे फोटोग्राफर हैं। लेकिन रूबीना इस तस्वीर में अपने पति अभिनव के साथ हैं उनकी ये तस्वीर रूबीना की बहन ने क्लिक की हैं।
रूबीना दिलैक इन तस्वीरो में काफी सिंपल वूलेन कपड़ो में हाथ में यलो कलर की बॉटल लिए हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरो में रूबीना हँसते हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इस तस्वीर में रूबीना अपनी बहन ज्योतिका के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। दोनो बहनो के बीच काफी प्यार हैं ये हमने बिग बॉस 14 में ही देखा था। जब रूबीना के घरवालो की तरफ से ज्योतिका को बुलाया गया था।