Rubina Dilaik & Abhinav Shukla Pic: रूबीना दिलैक ने पति अभिनव संग सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें रूबीना दिलैक व अभिनव शुक्ला एक साथ बहुत-ही ज्यादा प्यारे लग रहे हैं। इन दोनो की जोड़ी उन लोगो के लिए एक मिशाल हैं, बन सकती हैं जो अपने बिखरते हुए रिश्ते को बचाना चाहते हैं। बिग बॉस 14 में भी रूबीना ने इस बात को स्वीकारा था कि वो और अभिनव एक-दूसरे से अलग होने जा रहे थे। लेकिन बिग बॉस में एक साथ समय बीताने के बाद इन्होने अपना ये फैसला बदल दिया।


रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो में स्काई ब्लू कलर की इंडियन ड्रेस कैरी की हुई हैं। रूबीना के ब्लॉउज पर मिरर की कढ़ाई हैं। व इसके साथ ड्रेस से अटैच दुप्पटा हैं। तो वहीं अभिनव शुक्ला ने Olive Green कलर का ब्लेजर व पैंट के साथ व्हाइट कलर की शर्ट व ब्लैक प्रिंटेट टाई लगाई हुई हैं। इस ऑउटफिट में दोनो ही बहुत ज्यादा स्टनिंग लग रहे हैं।


रूबीना दिलैक ने अपनी इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- Piya Basanti Re, रूबीना दिलैक हर समय पति अभिनव की तारीफ करती रहती हैं कि कैसे उन्होने उनके रिश्तो को उस समय संभाला जब वो बिल्कुल टूट गयी थी। रूबीना ने झलक दिखला जा सीजन 10 में एक डांस पर्फार्मेंश के जरिए भी ये जाहिर किया था। कि कैसे पति अभिनव ने कहा कि- रूबी मैं तेरे पर हार नहीं मानूंगा।


रूबीना दिलैक की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं। फैंस व उनके चाहने वालो ने रूबीना व अभिनव की इन तस्वीरो को बहुत ज्यादा पंसद किया हैं।