Rubina Dilaik Image: रूबीना दिलैक पहले से ही टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी। चाहे फिर उनके सीरियल छोटी बहू में उनका भोला-भाला किरदार राधिका का हो या शक्ति जैसे सीरियल से समाज की उन मुद्दो पर आवाज उठाना जोकि अपने आप में काबिले तारीफ हैं। इसके बाद रूबीना दिलैक ने बिग बॉस जैसे रियलटी शो में ना केवल फैन फॉलोईंग ही कमाई अपितु उन्होने ट्रॉफी भी अपने नाम किया। खतरो के खिलाड़ी व झलक दिखला जा जैसे रियलटी शो हिस्सा बनी जिसमें वो फाइनल तक गई। रूबीना दिलैक को उनके फैंस Lady Boss कहकर पुकारते हैं। और वो अपने फेवरेट एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के हर पोस्ट व उनसे जुड़ी अपडेट का ब्रेसब्री से इंतजार करते हैं। और रूबीना भी अपने फैंस को नाखुश नहीं करती हैं। वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। और तस्वीरे साझा करती रहती हैं।


कल क्रिसमस था। जिसको रूबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) व फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। तथा तस्वीरे इंस्टाग्राम पर अपलोड की (Rubina Diliak Instagram)


इस तस्वीर में रूबीना दिलैक पति अभिवन के साथ प्यार भरे अंदाज में तस्वीरे क्लिक कराती हुई। दोनो इस तस्वीर में काफी क्यूट लग रहे हैं एक साथ


इस तस्वीर में रूबीना अपने फ्रेंड्स व पति के साथ तस्वीरे क्लिक कराती हुई नजर आ रही हैं।


रूबीना इस तस्वीर में क्यूट सा पोज देती हुई नजर आ रही हैं। रूबीना कि इन तस्वीरो को फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया हैं।


रूबीना ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए फैंस को क्रिसमस की बधाई दी और लिखा- Christmas Vibe with my Tribe.