Rubina Dilaik Latest Pic: रूबीना दिलैक इस समय कलर्स टीवी पर आने वाले रियलटी शो झलक दिखला सीजन 10 में अपनी अदाओं से लोगो के दिल जीत रही हैं। पिछली बार रूबीना ने शो में अपने संस्कृति को प्रस्तुत किया था और पहाड़न बनकर सबका दिल जीत लिया था। इस बार रूबीना दिलैक नवरात्र के मौके पर कत्थक ड्रेस में नजर आई।


रूबीना िलैक इस बार पहले एपिसोड में कत्थक करती हुई नजर आएगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योकि रूबीना ने सोशल मीडिया पर एक रील साझा की हैं, जिसमें वो कत्थक ड्रेस में कत्थक की मुद्राऐं करती हुई नजर आ रही हैें।


रूबीना दिलैक ने पीले रंग का कत्थक ड्रेस पहना हुआ हैं। और वो इस ड्रेस में बिल्कुल अप्सरा जैसी लग रही हैं।


रूबीना दिलैक का मनमोहक कर देने वाला ये रूप सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया हैं।



इन तस्वीरो में रूबीना दिलैक का फिगंर बहुत ही ज्यादा हॉट लग रहा हैं। उनका कर्वी फिगर साफ नजर आ रहा हैं।



रूबीना दिलैक का ये लुक देखकर ना केवल उनके फैंस ही अपितु हर कोई उनपर मोहित हो जाएगा। रूबीना ने इस रील को साझा करते हुए फैंस को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाऐं दी हैं। रूबीना का ये पर्फार्मेंस इस हफ्ते कलर्स टीवी पर देखने को मिलेगा। देखने लायक होगा कि क्या रूबीना अपनी खूबसूरती के अलावा डांस से सबके दिलो को जीत पाती हैं या नहीं