Rubina Dilaik हैं तैयार अपने डांस का जादू बिखरने के लिए, देखिए
Rubina Diliak in Jhalak Dikhhla Jaa 10: रूबीना दिलैक आपको अब अपने डांस के मूव्स का जादू बिखरते हुए नजर आयेगी। कलर्स पर आने वाले शो Jhalak Dikhhla Jaa 10 में
रूबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरे साझा की हैं और उन्होने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- मैं तैयार हूँ अपनी नयी जर्नी के लिए, इन तस्वीरो में वो पहनेगी ग्रीन कलर का हॉट ड्रेस जिसमें वो बहुत-ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। इन तस्वीरो को साझा करते हुए फैंस ने बरसा दी कमेंट की बारिश
आपको बता दे कि कई सालो बाद एक बार फिर से कलर्स टीवी पर रियल्टी शो Jhalak Dikhhla Jaa 10 आने वाला हैं। इस शो में हर बार की तरह कई सारे सेलिब्रेटी नजर आयेगे। जिसमें रूबीना दिलैक भी हैं। वैसे तो रूबीना अभी आपको खतरो के खिलाड़ी में स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन अब वो अपनी डांस स्कील से फैंस का दिल किल करती हुई नजर आयेंगी।
रूबीना ने अपने रील्स सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं और उन्होने लिखा हैं कि- Reality shows ki queen, aa rahi hai iss manch par banne dance ki khiladi
Miliye Rubina Dilaik se, only on #JhalakDikhhlaJaa, 3rd September se, Sat-Sun, raat 8 baje, sirf #Colors par.
रूबीना दिलैक ने एक और रील सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उन्होने लिखा- Lekar aa rahi hai @rubinadilaik , Bollywood retro aur 90's ke kuch anokhe dance moves! Aap bhi apne kadam thirkaane ke liye ho jaiye taiyyar! Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa 3rd September se Sat-Sun, Raat 8 baje, sirf #Colors par
उनके फैंस को जबसे इसके बारे में पता चला हैं, वो अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। वो रूबीना का नया अवतार देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।