Rubina Dilaik ने अपने दोस्त शरद केलकर को तस्वीरे साझा करते हुए दी जन्मदिन की बधाई

Rubina Dilaik Latest Pic: रूबीना दिलैक ने अपने सबसे अच्छे दोस्त शरद केलकर (Sharad Kelkar) को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयाँ दी। आपको बता दे कि शरद की पत्नी कीर्ति केलकर व शरद बहुत-ही अच्छे मित्र हैं। दोनो अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आ जाते हैं।
रूबीना दिलैक ने शरद केलकर के साथ तस्वीरे साझा की हैं, इन तस्वीरो में रूबीना दिलैक ने व्हाइट कलर का पैंट व पर्पल कलर का ब्लाउज टॉप कैरी किया हुआ हैं। उनका ये सिंपल लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा हैं। रूबीना ने ये तस्वीरे साझा करते हुए लिखा हैं- Janamdin Mubarak ho Kelkar Sahib, शरद ने भी उन्हें इसके लिए धन्यवाद बोला हैं।
इस तस्वीर में रूबीना दिलैक, कीर्ति केलकर व शरद केलकर तीनो एक-दूसरे के साथ, इस तस्वीर में तीनो हँसते हुए काफी ज्यादा अच्छे लग रहे हैं।
रूबीना दिलैक व कीर्ति केलकर इस तस्वीर में एक साथ नजर आ रही हैं ये दोनो साथ में बहुत-ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। इनकी दोस्ती काफी बहुत-ही पुरानी हैं, ये दोनो हर एक फैमिली फंक्शन व पार्टिज में एक-साथ नजर आती हैं।
रूबीना दिलैक इस समय कलर्क पर आने वाले रियलटी शो झलक दिखला जा में अपने डांस मूव से सभी का दिल जीत रही हैं।
इस बार रूबीना झलक दिखला जा में कथक करती हुई नजर आएगी। उन्होने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक रील व तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें उन्होने यलो कलर का कथक ड्रेस कैरी किया हुआ हैं। जिसमें वो बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। रूबीना का ये लुक सोशल मीडिया पर आते ही कुछ मिनटो में वायरल हो गया।