Rubina Diliak Instagram: रूबीना दिलैक ने सीधी-साधी बहू के रूप में टीवी जगत पर फेम कमाया और बाद में बिग बॉस जैसे रियल्टी शो में रूबीना का धाकड़ अंदाज सामने आया। जिसमें वो अपनी बातो को सबके सामने रखने से जरा-सा भी नहीं कतराती थी। यही वहीं हैं कि उनके फैंस आज उन्हें Lady Boss कह कर भी बुलाते हैं। तो वहीं रूबीना भी अपने फैंस को नाखुश होने का मौका नहीं देते हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरे साझा करती हैं।
,
Rubina Diliak Instagram: यदि हम कहे कि रूबीना दिलैक ने अपने हॉटनेस व बोल्ड अंदाज से सभी के दिलो की धकड़नो को बड़ा दिया हैं तो गलत नहीं होगा। इसका अंदाजा आप रूबीना दिलैक की इन तस्वीरो से ही लगा सकते हैं। ,
रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो में बॉडीकॉन स्लिट ड्रेस कैरी किया हुआ हैं। उन्होने ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा कि हैं, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया हैं। ,
रूबीना दिलैक ने इससे पहले इस लुक में रील भी साझा किया था। तो वहीं आज तस्वीरे साझा की है। ,
रूबीना दिलैक ने इस ड्रेस के साथ मैचिंग इंयररिंग कैरी किया हुआ हैं। जिसने इनके इस लुक को और भी बोल्ड बना दिया हैं। ,
रूबीना दिलैक की इन तस्वीरो को और भी ज्यादा आकर्षक उनके मेकअप ने बना दिया हैं।,
रूबीना दिलैक ने इस तस्वीर में जिस तरह से अपने दाँतो में फिंगर को दबाया हुआ हैं और पोज दे रही हैं, वो काफी स्लिजलिंग लग रहा हैं,
रूबीना दिलैक की इन तस्वीरो को देखने के बाद फैंस ने कहा कि Hot Lady Boss.