
Salman Khan ने आज सोशल मीडिया पर अपनी अपकिंग फिल्म का ये लुक शेयर करके तहलका मचा दिया है, उनके इस तस्वीर को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर सलमान के चर्चे होने शुरू हो गये। सलमान खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि- Shooting commences for my new film, ये सलमान खान की अगले साल आने वाली फिल्म कभी ईंद कभी दिवाली का लुक हैं। जिसमें वो लम्बे बालो में फुल टू एक्शन में नजर आयेगे।