Samrat Prithviraj फिल्म के Star Cast की देखिये एक झलक
Samrat Prithviraj Chauhan Release Date - बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान 3 जून 2022 यानि कल सिनेमाघरो में रिलीज होगी।
Samrat Prithviraj के किरदार में इस फिल्म में नजर आयेगे अक्षय कुमार, इस फिल्म का इंतजार अक्षय कुमार के फैंस को था बेसब्री से इंतजार अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला हैं।
सोनू शूद ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अपने रोल चंद्रवर दाई की तस्वीर शेयर की हैं। उन्होने अपनी ये तस्वीर शेयर कर लिखा- शौर्य और प्रताप की अनसुनी गाथा । क्या आप तैयार है चाँद बर्दय से मिलने? #SamratPrithviraj in cinemas from tomorrow!
मानुषी छिल्लर जो मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, पहली बार बॉलीवुड में इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। वो इस फिल्म में सयोगिता का किरदार निभायेगी। ऐसा कहा जा रहा हैं, कि इस फिल्म में उनकी और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री काफी अच्छी हैं।
इस फिल्म में संजय दत्त व आशुतोष राणा भी मुख्य किरदार में नजर आयेगे। जिस तरह से इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार के फैंस व पृथ्वी राज चौहान की फिल्म देखने वाले दर्शक उत्सुक नजर आ रहे उसे देखते हुए कहा जा सकता हैं, कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नयी छाप छोड़ जाएगी।