इटली की खूबसूरत वादियों में अपनी क्यूटनेस का जलवा बिखेर रही हैं शहनाज गिल, देखे तस्वीर
Tags:

Shehnaaz Gill Instagram : शहनाज गिल सोशल मीडिया क्वून फिल्म किसी का भाई किसी की जान ( Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के रिलीज के बाद से अपना टाइम वेकेशन में गुजार रही हैं। कभी मालद्वीव तो कभी कही इस समय शहनाज गिल इटली के सुहावने मौसम का मजा ले रही हैं। शहनाज की कोई भी तस्वीर हो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती हैं।
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बाद से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अब एक ऐसा नाम बन गई हैं कि इनको किसी के पहचान की जरूरत ही नहीं हैं। वो जहाँ भी जाती हैं वहाँ छा जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ शहनाज की इटली वेकेशन के दौरान जहाँ की तस्वीरे इंटरनेट पर अपलोड करते ही उनकी वायरल होने लगी हैं।
शहनाज गिल इस समय इटली के मानसून के मजे ले रही हैं, रेड कलर के शर्ट व डेनिम के शॉर्ट में शहनाज गिल का लुक काफी कुल व अट्रैक्टिव लग रहा हैं।
जब सुहावनी हवाऐं शहनाज गिल के बालों को बिखेरकर उनके फेस पर ला दे रही हैं तो वो लुक उनका और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा हैं।
खुले आसमान में शहनाज गिल इस तरह से देख रही हैं मानो को किसी की तलाश कर रही हो।
शहनाज गिल को लगता हैं नेचर बहुत-ही ज्यादा पसंद हैं इसलिए अक्सर उनको नेचर के बीच देखा गया हैं।
शहनाज गिल के फैंस को अब उनके नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार हैं। बता दे कि शहनाज गिल जल्द ही साजिद खान की फिल्म में नजर आने वाली हैं।