Shehnaaz Gill

फैंस की इच्छा पूरी की शहनाज गिल ने और शेयर की सोशल मीडिया पर स्टनिंग तस्वीरे


Shehnaaz Gill द्वारा बहुत दिनो से किसी प्रकार की फोटो, रिल्स सोशल या किसी प्रकार का अपडेट ना मिलने की वजह से शहनाज गिल के फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया #ShehnaazGillMissYouJaan ट्रेंड किया जिसके बदले में शहनाज ने तस्वीरे शेयर कर लिखा- I'm right here, जिसके बाद उनकी ये तस्वीरे हो गयी सोशल मीडिया पर वायरल


Shehnaaz Gill की इन तस्वीरो बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। इन तस्वीरो को देखने के बाद फैंस ने कहा इतने से काम नहीं चलेगा। इसका साफ मतलब हैं, कि उनके फैंस चाहते हैं, शहनाज गिल का कोई प्रोजेक्ट या कुछ उससे जुड़ी बड़ी अपडेट उन्हें मिले।