शहनाज गिल ने छीनी सारी लाइमलाइट फैंस द्वारा गिफ्ट की गई ड्रेस पहनकर पहुँची पार्टी में

Shehnaaz Gill Instagram: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को किसी के पहचान की जरूरत नहीं हैं, वो खुद में अब एक ऐसा नाम बन गई हैं कि वो जहाँ भी जाती हैं, सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं। लेकिन शहनजा गिल आज भले ही इतनी फेमस एक्ट्रेस बन गई हो लेकिन उनके अंदर अभी भी वहीं मासूमियत व डाउन टू अर्थ वाली क्वालिटी नजर आती हैं। जिससे उन्होने बिग बॉस 13 (Bigg Boss13) में दर्शको के दिलो को जीत लिया था। बता दे कि शहनाज गिल कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) की स्पेशल स्क्रिनिंग पर पहुँची थी। जहाँ पर उन्होने अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
शहनाज गिल ने जो अमेजिंग ट्रांसफार्मेश किया हैं वो काबिले तारीफ हैं। वो कई लोगो के लिए प्रेरणा बन गई हैं।कि इंसान बस कोशिश करे तो वो कुछ भी कर सकता हैं। जिस शहनाज कि लोग बिग बॉस 13 में चबी व मोटी कहकर मजाक उड़ाते थे। आज उस शहनाज को देखने के बाद लोगो की आँखे खुली की खुली रह जाती हैं।
इसके पीछे यदि शहनाज गिल की शख्सियत व उनका क्यूट सा मासूम सा व्यवहार हैं, तो वहीं शहनाज आज जिस जगह पर हैं उसमें उनके फैंस का भी काफी हाथ हैं। जो उनसे इतना प्यार करते हैं। और शहनाज भी अपने फैंस से उतना ही प्यार करती हैं। और उनकी कद्र करती हैं।